शादी की दावत मातम में बदली! पिता पुत्र सहित तीन की कुचलने से दर्दनाक मौत….

हाथरस में आगरा-अलीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर नगला भुस के निकट 1 दिसंबर की देर शाम अलीगढ़ से आगरा जा रही तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को चपेट में ले लिया। हादसे में पिता-पुत्र सहित तीन लोदों की मौत हो गई। सूचना पर अधिकारी और कई थानों का पुलिस फोर्स व मृतक के परिजन बागला संयुक्त जिला अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हादसे में मरने वालों की पहचान कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव राजनगर निवासी वीरपाल पुत्र हरी सिंह (40), इनके पुत्र अंशु (13) और भांजे अमन (19) पुत्र शांति स्वरूप निवासी महमदूपुर बरसै के रूप में हुई है। 1 दिसंबर की शाम हादसे के वक्त यह तीनों बाइक से गांव राजनगर से महमूदपुर बरसै शादी से पहले हो रहे प्रतिभोज में भाग लेने जा रहे थे। जैसे ही तीनों नगला भुस के निकट पहुंचे, तभी आगरा की ओर जा रही तेज रफ्तार कार ने तीनों को कुचल दिया।

Share
Now