लुधियाना में भीषण हादसा आपको बता दें कोहरे के कारण खन्ना में शनिवार को 20 से 25 गाड़ियां आपस में टकरा गईं। इससे लाखों का नुकसान हो गया।
वहीं जीटी रोड पर लंबा जाम लग गया। हादसा कोहरे के कारण हुआ। लुधियाना की तरफ से आ रही गाड़ियां आपस में टकरा गईं।
वही एक मुखाबिर ने बताया कि वह जालंधर से शीशा भर कर आ रहा था, तभी कोहरे के कारण एक बस ने ट्रक को टक्कर मार दी। जिससे ट्रक पलट गया। खन्ना के ट्रैफिक प्रभारी इंस्पेक्टर परमजीत सिंह ने कहा कि जीटी रोड पर जाम लग गया है।
और इसे खुलवाने की कोशिश की जा रही है। जल्द ही जीटी रोड पर जाम खुलवा दिया जाएगा। हादसे में पांच से छह लोगों को मामूली चोटें आई हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।