केंद्र सरकार ने कुछ कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में बढाने का ऐलान किया है। आपको बता दें महंगाई भत्ते में ये बढ़ोतरी 1 जुलाई 2023 से प्रभावी होगी. इन कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 15 फीसदी से लेकर 18 फीसदी तक का इजाफा किया गया है।
इनकी सैलरी में बड़ी बढ़ोतरी हो सकती है। इसका लाभ उन कर्मचारियों को मिलेगा, जो 5वें और 6वें वेतन आयोग के तहत सैलरी मिलती है।वित्त मंत्रालय के बयान के मुताबिक, इन कर्मचारियों के डीए में इजाफा 6वें वेतन आयोग और 5वें वेतन आयोग के तहत किया गया है।
वही ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक, ऑफिस मेमोरेडम में कहा गया है कि छठे वेतन आयोग के पूर्व संशोधित वेतनमान या ग्रेड वेतन पाने वाले पब्लिक सेक्टर इंटरप्राइजेज के कर्मचारियों के लिए मौजूदा महंगाई भत्ता 212 फीसदी से बढ़ाकर 230 फीसदी कर दिया है।
गौरतलब है कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग के तहत महंगाई भत्ता 42 फीसदी से बढ़ाकर 46 फीसदी कर दिया गया है।