खतरे में दिल्ली वासियों की लाइफलाइन ……AAP ने लगाया साजिश का आरोप तो भाजपा बोली……

दिल्ली जल बोर्ड को शहर की लाइफलाइन कहा जाता है । दिल्ली में 24 घंटे दिल्ली वासियों को पीने का पानी मुहैय्या हो, इसके लिए हर घंटे दिल्ली के किसी ना किसी कोने में जलबोर्ड का काम चलता रहता है।

दिल्ली जल बोर्ड की पाइपलाइन 16 हजार किलोमीटर है। सर्दी अभी ठीक से पड़ी भी नहीं है और पानी पर हंगामा खड़े हो गया। दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने फंड की कमी का हवाला दिया और कहा की जल्द ही दिल्ली में बड़ा जल संकट खड़ा होने को है।इस बाबत उन्होंने एलजी को एक नोट भी लिखा।

आतिशी ने एलजी को आधिकारिक रूप से अवगत करा दिया है। तो उम्मीद है कि वह हस्तक्षेप करेंगे और मुख्य सचिव को रूकी हुई धनराशि जारी करने का निर्देश देंगे।

वही अब दिल्ली बीजेपी मंत्री हरीश खुराना ने आतिशी के दावे को झूठ बताया और कहा कि 4839 करोड़ का बजट है दिल्ली जल बोर्ड का और दावा किया कि 62 प्रतिशत पैसा 3021 करोड़ दिल्ली जल बोर्ड को रिलीज भी हो चुका है।

900 करोड़ का बैलेंस बचा है। जो की मार्च तक आयेगा और मार्च आने में 5 महीने बाकी है आखिर पैसे खर्च करने की जल्दी क्या है? कई हेड में पैसा अभी तक इस्तेमाल नही हुआ और ना ही इसकी कोई डिमांड की गई है। पैसे को कहीं सिफन ऑफ किया जा रहा है। बोर्ड भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुका है।

Share
Now