ग्लोकल कॉलेज ऑफ आयुर्वेदिक मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च सेंटर में इंडक्शन प्रोग्राम का शुभारम्भ

ग्लोकल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ. पी. के. भारती के दिशानिर्देशन में ग्लोकल कॉलेज ऑफ आयुर्वेदिक मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च सेंटर में बी.ए.एम.एस. के प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए इंडक्शन प्रोग्राम का अयोजित किया गया है।


20 नवंबर से 6 दिसंबर तक चलने वाले इस 15 दिवसीय इंडक्शन प्रोग्राम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करके इस कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं ग्लोकल यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार प्रोफेसर डॉ. आर. डी. द्विवेदी ने किया। तत्पश्चात उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित कर ग्लोकल यूनिवर्सिटी का परिचय दिया।


इस कार्यक्रम का स्वागत भाषण उप प्राचार्य डॉ. अनूप कुमार के द्वारा किया गया।


इसके बाद आर.एस.बी.के. विभाग की हेड और एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. सुगीना पी ने छात्रों को संबोधित किया एवं उन्हें आयुर्वेद के महत्व से अवगत कराया। उद्घाटन सत्र का समापन सहायक प्रोफेसर डॉ प्रतिभा फोगाट के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।


इस 15 दिवसीय इंडक्शन प्रोग्राम में बी.ए.एम.एस. नव प्रवेशित विद्यार्थियों को एन.सी.आई.एस.एम. द्वारा निर्धारित ट्रांजिशनल पाठ्यक्रम पढ़ाया जाएगा।

Share
Now