बड़ी खबर: PMमोदी की रैली से पहले दर्दनाक हादसा 05 पुलिसकर्मियों की मौत…..

राजस्थान चूरू जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली से पहले आज सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया। जिसमें 5 जवानों की मौत हो गई है। वहीं, 2 जवानों की हालत गंभीर बनी हुई है।

हादसा उस वक्त हुआ जब पुलिस जवानों की गाड़ी ने नागौर जिले से चूरू जिले की सीमा में प्रवेश किया। तभी पुलिस जवानों की गाड़ी अनियंत्रित होकर ट्रक में जा घुसी।

मिली जानकारी के मुताबिक हादसा आज सुबह सुजानगढ़ के सदर थाना क्षेत्र के काणुता गांव में हुआ। हादसे के शिकार पुलिसकर्मियों की चूरू में पीएम मोदी की रैली में ड्यूटी लगी थी। लेकिन, पुलिसकर्मियों की गाड़ी के चूरू जिले में प्रवेश करते ही हादसा हो गया।

ट्रक और पुलिसकर्मियों की टाटा 407 में भिड़ंत के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। हादसा इतना जबर्दस्त था कि टाटा 407 का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

स्थानीय लोगों की सूचना पर सुजानगढ़ से सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं, पुलिस के आला अधिकारी भी तुरंत मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से काफी मशक्कत के बाद जवानों के शवों को बाहर निकाला।

पुलिस ने सभी शवों को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। वहीं, दोनों घायलों को गंभीर हालत में नागौर जिला अस्पताल रैफर कर दिया है। हादसे में एक एएसआई, 1 हैड कांस्टेबल और 3 सिपाहियों की मौत हो गई है। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

Share
Now