विश्व कप 2023 फाइनल: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया महामुकाबला आज……कौन उठायेगा विश्व कप की ट्रॉफी….

आज सुपर संडे में सुपर मुकाबला होगा विश्व कप 2023 के फाइनल में आज भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। गुजरात की राजधानी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें तैयार हैं।

जानकारी के लिए बता दें पहली बार पूरी तरह भारत इस कप की मेजबानी कर रहा है और विश्व कप 2023 अपने अंजाम तक पहुंचने वाला है। आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल खेला जाएगा।

इस मैच को लेकर फैंस में काफी उत्सुकता है। टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 70 रन से और ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को तीन विकेट से हराया था। 44 दिन पहले शुरू हुए इस टूर्नामेंट में अब तक 47 बेहतरीन और रोमांचक मैच खेले जा चुके हैं। यह टूर्नामेंट देश के 10 मैदानों पर खेले गया।

बात करे ऑस्ट्रेलिया की टीम के इस विश्व कप में शुरुआती दो मैच बेहद निराशाजनक रहे थे। टीम को पहले भारत और फिर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि, इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जबरदस्त वापसी की और लगातार आठ मैच जीते हैं।

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने लीग राउंड में भारत और दक्षिण अफ्रीका से हारने के बाद श्रीलंका, पाकिस्तान, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, अफगानिस्तान और बांग्लादेश को शिकस्त दी। इसके बाद सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को तीन विकेट से हराकर आठवीं बार फाइनल में जगह बनाई।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 20 साल बाद विश्व कप का फाइनल होगा। पिछली बार टीम इंडिया 2003 में सौरव गांगुली की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका जोहानिसबर्ग में हार गई थी। रोहित शर्मा की सेना इस बार उस हार का बदला लेने उतरेगी।

वही भारत चौथी बार विश्व कप के फाइनल में पहुंचा है। 1983 में कपिल देव की कप्तानी में वेस्टइंडीज को हराकर पहली बार खिताब जीता था। 2003 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था।

इसके आठ साल बाद 2011 में जब भारत फाइनल में पहुंचा तो उसने श्रीलंका को हराकर दूसरी बार खिताब जीत लिया। दूसरी ओर, कंगारू टीम आठ साल के बाद विश्व कप का फाइनल खेलेगी।

Share
Now