वर्ल्ड कप 2023: मोहम्मद शमी का चमत्कारिक प्रदर्शन!भारत शानदार जीत के साथ फाइनल में……

भारतीय क्रिकेट टीम विश्व कप ट्रॉफी से अब महज एक कदम दूर है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने लगातार 10वां मैच जीतकर आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के फाइनल में जगह बना ली है।

जहां उसका सामना साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले दूसरे सेमीफाइनल की विजेता से होगा. टीम इंडिया ने वानखेड़े स्टेडियम में खेले पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 70 रन से पराजित किया।और इसके साथ टीम इंडिया ने कीवियों से 4 साल पुरानी हार का हिसाब भी चुकता कर लिया।

वही भारत की ओर से रखे गए 398 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कीवी टीम 48. 5 ओवर में 327 रन ही बना सकी. न्यूजीलैंड की ओर से डेरिल मिचेल ने 134 रन बनाए जबकि कप्तान केन विलियम्सन 69 रन बनाकर आउट हुए।

और भारत ओर से मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 7 विकेट चटकाए। इससे पहले भारत ने विराट कोहली के 50वें शतक और श्रेयस अय्यर की लगातार दूसरी सेंचुरी की मदद से 4 विकेट पर 397 रन बनाए। शुभमन गिल 80 रन बनाकर नाबाद लौटे। कप्तान रोहित 47 रन बनाकर आउट हुए वहीं केएल राहुल 20 गेंदों पर नाबाद 39 रन बना।

आपको बता दें इससे पहले कोहली ने पांच नवंबर को जब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 49वां शतक लगाकर तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी की थी और आज
कोहली ने इसके साथ ही विश्व कप के एक सत्र में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भी तेंदुलकर के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।

Share
Now