रहस्यमयी बुखार– हरिद्वार में कहर 1 युवक समेत दो महिलाओं की मौत पूरे गांव में

हरिद्वार बहादरपुर जट, नसीरपुर कलां गांव में बुखार की दहशत है। यहां बुखार से फिर दो महिलाओं, एक युवक और अलीपुर में चिकित्सक की मौत हो गई है। ग्रामीणों में दहशत से दोनों गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।

बहादरपुर जट के पूर्व प्रधान विकास कुमार ने बताया कि मंगलवार को बुखार से दीपक पाल ,बाला देवी बहादरपुर जट की मौत हो गई है। नसीरपुर कलां की ग्राम प्रधान गुलनाज अंसारी ने बताया कि बुखार से सूफी की मौत हो गई है।

ग्रामीणों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग को बुखार बुलेटिन चलाकर इसके इलाजरत और डिस्चार्ज मरीजों के आंकड़े जारी करने चाहिए। बुखार ने लोगों में दहशत का माहौल बना दिया है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग को कैंप लगाकर गांव-गांव में लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करना चाहिए।

Share
Now