भारत-बांग्लादेश सीमा पर बीएएसएफ ने एक बड़ी तस्करी के प्रयास को नाकाम कर दिया।
दक्षिण बंगाल सीमान्त के नदिया जिले के अंतर्गत 84वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल की सीमा चौकी बेतई में तैनात जवानों ने एक बड़ी तस्करी को नाकाम करते हुए आठ सोने के बिस्किटों के साथ एक भारतीय तस्कर को गिरफ्तार किया है।
तस्कर इन सोने के बिस्कुटों को बांग्लादेश से भारत में तस्करी करने के फ़िराक में था। जब्त सोने के बिस्किटों का वजन 933.54 ग्राम है तथा इसका भारतीय बाजार में अनुमानित कीमत 56,53,742 रुपए है।
वही पकडे गए तश्कर की पहचान गौतम राय, जिला नदिया, पश्चिम बंगाल के रहने वाले रूप में हुई है। आर्य ने बताया कि पूछताछ में पकडे गए तस्कर ने बताया कि उसने सोने के ये बिस्किट्स इमातुल्ला शेख, थाना मेहरपुर से लिए थे और इन बिस्कुटों को नदिया जिला नदिया के किसी तस्कर को सौंपने थे।
इसके एवज में उसे 1000 रुपए मिलने थे, पर बीएसएफ के जवानों ने उसे सोने के बिस्कुटों के साथ पकड़ लिया। जब्त सोने के बिस्किटों तथा पकड़े गए तस्कर को कस्टम ऑफिस, चपरा को कानूनी कार्यवाही के लिए सौंप दिया गया है।