एलविश यादव केस जांच में सहयोग नहीं कर रहा एल्विस नोएडा पुलिस ने लगाया आरोप

यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी-2 का विजेता एल्विश यादव रेव पार्टी में सांपों का जहर सप्लाई करने के मामले में पुलिस का सहयोग नहीं कर रहा है। 

एल्विश यादव बुधवार शाम को दोबारा पूछताछ के लिए नहीं आया। नोएडा पुलिस देर रात तक उसका इंतजार करती रही। पुलिस ने फोन पर एल्विश से संपर्क कि तो उसने तबीयत खराब होने की जानकारी दी। इसके बाद फिर फोन ही नहीं उठाया।

रेव पार्टी में सांपों का जहर सप्लाई करने के मामले में नोएडा पुलिस के नोटिस पर एल्विश यादव मंगलवार आधी रात को आया था।

तीन घंटे की पूछताछ के बाद उसे दोबारा जांच के लिए बुधवार को बुलाया गया था। पुलिस के संपर्क करने पर उसने तबीयत खराब होने की बात कही। इसके बाद उसने पुलिस का फोन नहीं उठाया

अब इस मामले में हरियाणवी गायक फाजिलपुरिया समेत कई लोगों के नाम सामने आए हैं।

अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था आनंद कुलकर्णी ने बताया कि एल्विश यादव को दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया गया था। वह तबीयत खराब होने का हवाला दे रहा है।

सोशल मीडिया पर भी एल्विश यादव की तबीयत खराब होने की खबरें चल रही हैं। बताया गया है कि एल्विश यादव के स्वास्थ्य की जांच अस्पताल में की गई है।

नोएडा पुलिस भी अस्पताल की रिपोर्ट के बारे में पता लगा रही है। मामले में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी लोगों ने खूब कमेंट किए हैं

Share
Now