दिल्ली में अचानक मौसम ने ली करवट पूरे एनसीआर में बारिश

दिल्ली में अचानक मौसम ने करवट ली है। दिल्ली-एनसीआर में बारिश हुई है।

इससे मौसम में ठंडक का अहसास बढ़ गया है। कल देर रात शुरू हुई बारिश का सिलसिला बीच में बूंदाबांदी में बदल गया था मगर सवेरे के समय एक बार फिर तेज बारिश होने लगी।

लेकिन सीपीसीबी के अनुसार दिल्ली में वायु गुणवत्ता अभी भी गंभीर श्रेणी में है।

आज आनंद विहार पर AQI 462 दर्ज किया गया है। आईटीओ पर सबसे अधिक 464 AQI दर्ज किया गया है।

दिल्ली में प्रदूषण की मार को कम करने के लिए कृत्रिम बारिश के लिए सरकार तैयार है।

दिल्ली सरकार ने मुख्य सचिव को तैयारी करने का आदेश दिया है। साथ ही बताया है कि दिल्ली सरकार कृत्रिम बारिश में आने वाले सभी खर्च को उठाने को तैयार है।

इस संबंध में शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली सरकार को अपना पक्ष भी रखना है।

Share
Now