दिल्ली की सड़क पर आधे घंटे तक चलता रहा खूनी खेल , तीन भाइयों को छुरी चापड़ से काटा ….

दिल्ली के गोविंदपुरी में खेला गया खूनी खेल गया। जहाँ चार दोस्तों ने तीन भाइयों पर हमला कर दिया। इसमें से एक भाई की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों भाइयों ने करीब 300 मीटर दौड़कर अपनी जान बचाने की कोशिश की।

देश की राजधानी दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में रविदास मार्ग पर बुधवार रात को खूनी खेल खेला गया। जिसमे चार हमलावर चापड़ और छुरी से तीन भाइयों पर ताबड़तोड़ हमला करते रहे। घायल होने के बावजूद भी तीनों भाइयों ने घटनास्थल से करीब 300 मीटर दौड़कर जान बचाने की कोशिश की।

एक भाई आजाद भागते हुए रास्ते में गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि शादाब व एक अन्य भाई को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है। हालांकि दक्षिण पूर्व जिला पुलिस ने चारों आरोपियों को गुरुवार सुबह गिरफ्तार कर लिया था। इस घटना के बाद से इलाके में भारी दहशत फैल गई है।

दक्षिण पूर्व जिला पुलिस अधिकारियों के मुताबिक़ यह घटना रात करीब 11:40 पर रविदास मार्ग पर हुई। यहां पर झुग्गी बस्ती में रहने वाले आजाद का शिवम नाम के आरोपी से मछली मार्केट के पास किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। शिवम मछली मार्किट के पास से कुछ सामान खरीद रहा था।

इस पर आजाद और उसके भाई शादाब और एक अन्य ने शिवम पर हमला कर दिया और उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी। शिवम के साथी सौरभ, जुनैद और सनी आसपास ही मौजूद थे। जब इनको शिवम की पिटाई की जानकारी हुई तो इन्होंने जुनैद की मीट की दुकान से चापड़ और छुरी उठा ली।
आरोपियों ने तीनों भाइयों पर जानलेवा हमला कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आरोपी पीड़ितों पर वार करते रहे और पीड़ित दौड़कर अपनी जान बचाने की कोशिश करते रहे। बताया जा रहा है कि यह खूनी खेल करीब आधे घंटे तक चलता रहा।

भागते हुए आजाद गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गोविंदपुरी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। दूसरी तरफ दक्षिण जिला पुलिस ने आरोपी सौरभ, जुनैद, शिवम और सनी को गिरफ्तार कर लिया है । इनके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल किए गए हथियार बरामद कर लिए गए हैं।

writer – mainam iqbal

Share
Now