खेत में युवक की सर कटी लाश पड़ी मिली तो गांव में दहशत का माहौल बन गया। हत्या की जानकारी मिलते ही ग्रामीण घटनास्थल पर इकट्ठा हुए।
मृतक युवक की शिनाख्त स्थानीय गांव निवासी इरफान (21) के रूप में हुई ।
गर्दन काट कर उसकी हत्या की गई है। सुबह खेत की जुताई करने गए ट्रैक्टर चालक की नजर शव पर पड़ी तो वह चिल्लाने लगा। इसकी खबर लगते ही सैकड़ो की भीड़ जुट गई। मृतक युवक की शिनाख्त स्थानीय गांव निवासी इरफान (21) के रूप में ग्रामीणों ने की। गर्दन काट कर युवक की हत्या की गई है। इसकी खबर लगते ही गांव में खलबली मच गई। सूचना पाकर एएसपी दुर्गा प्रसाद तिवारी, सीओ एसएन वैश्य ने मौके पर पहुंच घटना की जानकारी की। ग्रामीण युवक की हत्या आशनाई से जोड़कर देख रहे है।
मृतक इरफ़ान के पिता सिराजुद्दीन ने बताया कि शाम में कही खाना खाने के लिए कह कर गया था। लेट होने पर फोन किया लेकिन नहीं उठाया, सुबह हत्या की जानकारी हुई। मृतक चार भाईयों में सबसे छोटा है। घटना स्थल पर पहुंचे एएसपी दुर्गा प्रसाद तिवारी ने कहा कि बांसडीह कोतवाली के बकंवा गांव के बाहर खेत में एक युवक का शव मिला है। धारदार हथियार से गर्दन काट कर हत्या की गई है। पुलिस जांच में जुट गई है आरोपी जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे।