लीज पर लिया होटल न चलने से परेशान युवक ने उठाया आत्मघाती कदम

पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक ने विश्वनाथ एन्क्लेव स्थित होटल फोर सीजन की छत की रैलिंग पर फंदे पर लटक रहा है। जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा युवक की मौत हो चुकी है।

सहस्रधारा रोड पर एक होटल कारोबारी का शव होटल की छत की रेलिंग से लटका मिला। पुलिस के अनुसार होटल कारोबारी ने फांसी लगाई थी। बताया जा रहा है कि लीज पर लेने के बाद यह होटल चल नहीं पा रहा था। इसी बात से परेशान होकर उन्होंने ख़ुदकुशी कर ली।

एसओ रायपुर कुंदन राम ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक विश्वनाथ एन्क्लेव स्थित होटल फोर सीजन की छत की रैलिंग पर फंदे पर लटक रहा है। पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि उसकी मौत हो चुकी थी। युवक की पहचान रवि रावत पुत्र मनीराम सिंह रावत निवासी नवादा, नेहरू कॉलोनी के रूप में हुई है।

रवि रावत ने यह होटल अपने पार्टनर राहुल और अनुराग रावत के साथ मिलकर आरिफ खान से लीज पर लिया था। इसमें मुख्य हिस्सा रवि रावत का ही था। एसओ के अनुसार परिजनों ने बताया है कि यह होटल चल नहीं पा रहा था।

जिस कारण वह काफी दिनों से परेशान चल रहा था। अगस्त के बाद से वह जैसे-तैसे इस होटल का चार लाख रुपये किराया दे रहा था। पिछले महीने भी उसने किराये के लिए तीन लाख रुपये में अपनी कार बेची थी। इसी के कारण परेशान होकर उसने यह कदम उठा लिया। एसओ ने बताया कि रवि के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।

Share
Now