हैवान बना पति बच्चों पर भी न आयी दया पत्नी को उतारा मौत के घाट…..

लखनऊ के महानगर स्थित अलाया अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 101 में शनिवार रात बच्चों के सामने युवक ने चाकू से गोदकर पत्नी की हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी बालकनी से कूदकर भाग निकला, लेकिन ऊंचाई से कूदने के कारण उसे चोट लग गई, जिससे वह अभी अस्पताल में भर्ती है।
जहां पुलिस उस पर नजर रखे है।
बताया जा रहा है कि पत्नी से मामूली झगड़ा होने पर उसने यह नृशंसता की। अलाया अपार्टमेंट निवासी शिवानी कपूर (43) महानगर स्थित डॉ. वीरेंद्र स्वरूप मेमोरियल पब्लिक स्कूल में कॉमर्स की टीचर थीं। वह अपने 14 वर्षीय बेटे शोहम व 13 साल की बेटी पहल के साथ रहती थीं। पति – पत्नी में आपसी विवाद की वजह से आदित्य कुछ महीनों से अलग रह रहा था।
वह कभी कभार पत्नी व बच्चों से मिलने आता-जाता रहता था। शनिवार रात करीब सवा 11 बजे वह पत्नी के फ्लैट पर पहुंचा। दरवाजा न खोलने पर गाली गलौज करने लगा। इस पर शिवानी ने दरवाजा खोला तो वह उन्हें बुरी तरह से पीटने लगा।

आदित्य फ्लैट के भीतर शिवानी पर ताबड़तोड़ वार कर रहा था… पड़ोसी शहनवाज के बेटे ने चीखों की आवाज सुनी तो वह सभी घटनास्थल पर पहुंचे।आदित्य के बेटे ने दरवाजा खोला पड़ोसियों ने भीतर देखा तो शिवानी खून से लथपथ बेदम पड़ी हैं। आदित्य ने हाथों उसका गला जकड़ रखा है। बेटा-बेटी उसके पैरों में पड़कर मां की जान बख्शने के लिए गिड़गिड़ा रहे हैं।

आदित्य को न आई दया

निर्दयी आदित्य का दिल नहीं पसीजा। तभी गार्ड भी वहां पहुंच गया। किसी तरह से शिवाना को उसके हाथों से छुड़ाया और शिवानी को बाहर निकाला। तब आरोपी वहां से भागा। आदित्य की निर्दयता की करतूत जब पड़ोसी शहनवाज ने बयां की तो वह बेहद गुस्से में दिखे।
उन्होंने बताया कि शिवानी खुद नौकरी करती थीं। वह बहुत ही शालीन थीं। कभी किसी से उनका कोई वाद-विवाद हुआ ही नहीं। लेकिन, आदित्य आए दिन कुछ न कुछ बवाल करने पहुंच जाता था। जब शिवानी को फ्लैट से बाहर निकाला तो वह पूरी तरह से बेजान से हो चुकी थीं। कुछ ही देर में आंखें भी बंद हो गई थीं। किसी तरह से उनको चादर में डालकर नीचे ले गए। फिर कार से अस्पताल पहुंचाया। फ्लैट से लेकर सीढि़यों तक बस खून ही खून था।

Share
Now