रिपोर्ट :- चंद्रकीशोर पासवान
बखरी अनुमंडल स्थित सभाकक्ष में शुक्रवार को अनुमंडल निर्वाचन पदाधिकारी सह एसडीएम सन्नी कुमार सौरव की अध्यक्षता में निर्वाचक सूची में नाम जोड़ने को लेकर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रखंड व मंडल अध्यक्ष,सचिव और प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई।जिसमें विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 के तहत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची में पंजीकरण, विलोपन, संशोधन के संबंध में अनेक जानकारी दी गई।उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता के पंजीकरण के लिए चार अर्हता तिथि निर्धारित किए गए हैं।इसके अंतर्गत प्रत्येक वर्ष के एक जनवरी,एक अप्रैल,एक जुलाई और एक अक्टूबर की तिथि शामिल है।अब 17 प्लस वर्ष के युवाओं के लिए अग्रिम आवेदन की सुविधा प्राप्त की जा रही है।जो साल में एक जनवरी,एक अप्रैल,एक जुलाई और एक अक्टूबर की तारीखों को जो भी नागरिक 17 वर्ष की आयु पूर्ण करेंगे वो अपना नाम अगले विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में मतदाता सूची में दर्ज कराएं।इसके लिए आनलाइन फार्म भरा जा सकता है।साथ ही बीएलओ या वोटर सर्विस सेंटर से सहायता ली जा सकती है। निर्वाचन आयोग द्वारा फार्म भरने की प्रक्रिया को भी काफी सरल किए गए हैं।फार्म-6 नया मतदाता बनने के लिए,फार्म-6 ख आधार से अपना मतदाता पहचान पत्र जोड़ने के लिए,फार्म-7 नाम हटाने के लिए और फार्म-8 मतदाता सूची में संशोधन या अपने वोटर कार्ड में बदलाव करने के लिए प्रयोग किया जा सकता है।उन्होंने कहा कि जागरूक मतदाता हमारे समृद्ध लोकतंत्र की रीढ़ है।त्रुटिहीन मतदाता सूची हमारे प्रजातंत्र को एक नया आयाम देगा।मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए विशेष कैंप 25 और 26 नवंबर को लगेगा।जिसमें अधिक से अधिक युवाओं समेत अन्य लोगों का नाम जोड़ने, मृत व्यक्तियों का नाम हटाने, नाम संशोधन जैसे कार्य किए जायेंगे।बैठक में अवर निर्वाचन पदाधिकारी अमित आनंद सहित कई राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
निर्वाचक सूची में नाम जोड़ने को लेकर बैठक आयोजित….
