पैसे की लेनदारी पर हुआ विवाद युवकों ने कार से पीछा कर……

मृतक पुरानी गाड़ियों का डीलर था और आरोपी के साथ एक व्यापार में जुड़ा हुआ था। आरोपी ने पीड़ित से एक कार खरीदा था, लेकिन उसने पैसे (चार लाख) नहीं दिए। जैसे ही पीड़ित ने आरोपी से पैसा की मांग की तो आरोपी ने पैसे देने से इनकार कर दिया। इस घटना का आरोपी अमरीन को उसके दो साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। तीनों ने अपना आरोप कबूलते हुए बताया कि पैसों की वजह से हुए विवाद के बाद उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया। मोबाइल फोन में कैद हुई वीडियो में एक स्कॉर्पियो पीड़ित असगर का पीछा कर रहा था और फिर अचानक उसे कुचल कर आरोपी फरार हो गया। उस इलाके के ट्रैफिक पुलिस ने तुरंत दुर्घटना का मामला दर्ज किया, लेकिन पीड़ित के एक दोस्त ने अपने बयान में आरोपी का नाम लिया, जिसके बाद मामले में एक नया मोड़ आया। पुलिस ने पीड़ित के दोस्त के बयान के आधार पर हत्या का मामला दर्ज किया।

Share
Now