झारखंड को मिलने जा रहा है राज्य का सबसे लंबा पुल झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ….

सोमवार को दुमका जिले के मयूराक्षी नदी पर बने राज्य के सबसे लंबे पुल का करेंगे उद्घाटन।
बताते चलें, हजारों लोगों को खुशियां देने वाला दुमका के मयूराक्षी नदी पर झारखंड का सबसे लंबा पुल बनकर तैयार हो चुका है. सीएम हेमंत के द्वारा जल्द ही इसके उद्घाटन की संभावना है. पर्यटन स्थल के तौर पर भी विकसित किया जाएगा.

सूत्रों की माने तो, झारखंड की उपराजधानी दुमका में राज्य का सबसे लंबा पुल बनकर तैयार हो गया है. यह पुल तीन किलोमीटर लंबा है. इसके साथ ही
तीन प्रखंड के दर्जनों गांव के हजारों लोगों को लाभ मिलेगा. जिला मुख्यालय आने-जाने में उनकी दूरी 20 से 25 किलोमीटर कम जाएगी. वहीं इसे एक पर्यटक स्थल के तौर पर भी विकसित किया जा रहा है.
झारखंड की उपराजधानी कहे जाने वाली दुमका में 05 वर्षों में राज्य का सबसे लंबा पुल बनकर तैयार हो गया है. दुमका सदर प्रखंड के मसलिया प्रखंड के मकरमपुर को जोड़ने वाला 03 किलोमीटर का यह ब्रिज मयूराक्षी नदी पर बना है! जिसकी लागत 202 करोड़ रुपये आई है. जानकारी के मुताबिक आने वाले किसी भी दिन सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इसका विधिवत उद्घाटन कर सकते हैं. वैसे पुल बनने के साथ ही इस पर से लोगों का आना जाना शुरू हो गया है. प्रतिदिन हजारों लोग इस पुल पर आवागमन कर रहे हैं. जब राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास थे तो उनके द्वारा 2018 में इसकी आधारशिला रखी गई थी. इसे 03 साल में ही निर्माण हो जाना था, लेकिन बीच में कोरोना की वजह से काम रूक गया और इसे बनने में 05 वर्ष लग गए. बता दें तीन प्रखंड के लगभग पांच दर्जन गांव के लोगों को इससे मिलेगा लाभ, इस ब्रिज के बनने से दुमका जिला के 03 प्रखंड मसलिया, रानीश्वर और दुमका सदर के लगभग 05 दर्जन गांव के हजारों लोगों को लाभ मिलने वाला है. खासतौर पर मसलिया प्रखंड के साथ-साथ सदर प्रखंड के मसानजोर और रानीबहाल के जो इलाके हैं. उस क्षेत्र के हजारों लोगों के लिए जिला मुख्यालय की दूरी जो अभी 35 से 40 किलोमीटर है वह घटकर महज 15 से 20 किलोमीटर हो गई यानी लोगों को 20 से 25 किलोमीटर कम दूरी तय करने पड़ेगी. जाहिर है इससे इन सभी लोगों को रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में काफी लाभ होगा. वे आसानी से जिला मुख्यालय आकर पढ़ाई लिखाई कर सकते हैं, रोजगार प्राप्त कर सकते हैं. सरकार की इस पहल से स्थानीय लोगों में काफी खुशी देखी जा रही है! इसके साथ ही पुल के अलावा श्री सोरेन अन्य परियोजनाओं का आधारशिला रखेंगे!

रिपोर्ट:-अमित कुमार सिन्हा (दुमका)

Share
Now