Join WhatsApp Group Join WhatsApp Group

सोया रहा प्रशासन: थाना से महज140 मीटर पर जिंदा जलाया! पिता बोले-हमारी सुनी जाती तो जिंदा होती…

अमेठी से दिल दहला देनी वाली खबर सामने आई है। आपको बता दें अमेठी के बाजार शुकुल में शोहदों ने एक किशोरी को उसके घर की छत पर सरेशाम जिंदा जला दिया गया।

वही अस्पताल में पीड़िता ने दम तोड़ दिया। मृतका के पिता का कहना है कि उसकी बेटी को कुछ युवक स्कूल जाते समय परेशान करते थे, इस वजह से घटना को अंजाम दिया गया है। 

बाजार शुकुल कस्बा निवासी पिता बुधवार देर शाम घर के पास ही स्थित बैंक गए थे। इसी बीच उनके भतीजे ने उन्हें घर में आग लगने की सूचना दी।

वह घर पहुंचे तो देखा कि छत पर उनकी 16 वर्षीय पुत्री लपटों से घिरी थी। आनन-फानन परिजन किशोरी को लेकर सीएचसी बाजार शुकुल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया

किशोरी की मौत के मामले में दर्ज मुकदमे में पुलिस ने जांच तेज कर दी है। फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित के घर से सबूत एकत्र किए।

जिस रास्ते से आरोपियों के भागने की बात मृतका के पिता ने कही है, उस स्थान पर पुलिस ने घर के पीछे सीढ़ी लगाकर छत से फिंगर प्रिंट व अन्य सुबूत जुटाने की कोशिश की।

इसके अतिरिक्त पुलिस परिजनों से मिली अन्य जानकारी की भी पड़ताल कर रही है।

हैरानी की बात की थाने से महज 140 मीटर की दूरी पर हुई वारदात को लेकर हर कोई हतप्रभ है।

इसी बीच किशोरी के पिता ने बृहस्पतिवार की शाम फोन पर हुई वार्ता में आरोप लगाया है कि उसकी बेटी को शोहदे परेशान करते थे।

इसकी शिकायत उसने पुलिस से की थी। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके कारण यह घटना घटी है। उसने खुद की सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े किए।

डॉक्टरों की टीम ने शव का पोस्टमार्टम किया, इसके बाद शव का अंतिम संस्कार किया गया।

एसपी डॉ. इलामारन जी का कहना है कि प्रकरण में रिपोर्ट दर्ज है। हरेक पहलू की जांच की जा रही है। फॉरेंसिक जांच के साथ ही इलेक्ट्रानिक साक्ष्य भी जुटाए जा रहे हैं।

अब तक की जांच में घटना की वजह का पता नहीं चल सका है। नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगाई गई हैं।

Share
Now