देश में त्योहारों को लेकर भारतीय रेलवे ने कसी कमर,जानिए पूरी खबर …

आने वाले त्योहारों को लेकर इंडियन रेलवे ने कमर कस ली है। त्योहारों के दौरान बढ़ने वाली अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे ने साढ़े 5 लाख लोगों को घर तक पहुंचाने के लिए पूरब दिशा के लिए ट्रेन चलाएगी।

यह ट्रेन उत्तर प्रदेश से बिहार से होकर पश्चिम बंगाल पहुंचेगी। नियमित ट्रेनों में भी अतिरिक्त कोच जोड़े जाएंगे। इससे ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट के बावजूद लोगों को कन्फर्म टिकट मिलेगा।

वही रेलवे की योजना है कि जिस तरह पिछले साल डुप्लीकेट राजधानी ट्रेन चलाई गई थी इसी आधार पर स्पेशल वंदे भारत ट्रेन भी त्योहार के दौरान चलाने की तैयारी है।

वंदे भारत ट्रेन के अतिरिक्त कोच को जोड़कर स्पेशल ट्रेन चलेगी। ये ट्रेन लंबी दूरी की नहीं होगी।

उत्तर रेलवे 174 यात्राओं वाली 13 विशेष ट्रेनें चला रहा है, जबकि अन्य रेलवे भी पूरे जोन में 203 यात्राओं वाली 21 विशेष ट्रेनें चला रहा है। पूरब दिशा की तरफ जाने वाली ज्यादातर ट्रेन आनंद विहार से रवाना की जाएगी

स्टेशनों पर मे आई हेल्प यू बूथ चालू रखे गए हैं जहां यात्रियों की उचित सहायता और मार्गदर्शन के लिए आरपीएफ कार्मिक और टीटीई तैनात हैं। ऐन वक्त पर प्लेटफार्म नहीं बदले यह सुनिश्चित किया जाएगा।


उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधरी ने उत्तर रेलवे के विभागाध्यक्षों और मंडल रेल प्रबंधकों के साथ समीक्षा बैठक की।

इसमें त्योहारों को लेकर समीक्षा की गई। इसके साथ ही रेलपथों पर संरक्षा, सुरक्षित परिचालन, ट्रेनों की समयबद्धता पर विचार-विमर्श किया गया।

Share
Now