सड़क हादसा : मिनी बस और कंटेनर की टक्कर में कई यात्रियों की…….

महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजी नगर में रविवार तड़के एक बड़ा हादसा हुआ। यहां के छत्रपति संभाजीनगर जिले में समृद्धि एक्सप्रेसवे पर एक तेज रफ्तार मिनी बस एक कंटेनर ट्रक से टकरा गई। इस दुर्घटना में कम से कम 12 लोगों की मौत, जबकि 23 अन्य घायल हुए हैं।

एक अधिकारी के मुताबिक निजी बस में करीब 35 यात्री सवार थे। यह सभी लोग बुलढाणा जिले में सैलानी बाबा दरगाह के दर्शन करके नासिक लौट रहे थे। हादसे की जानकारी मिलने पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया। पीएम ने पीड़ितों के परिवार के लिए मुआवजे का एलान किया है।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक्स पर कहा कि प्रत्येक मृतक के परिजनो को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी और घायल व्यक्तियों को पचास हज़ार रुपये देने का ऐलान किया है।

बताया जा रहा है कि बस चालक ने अचानक से नियंत्रण खो दिया, जिससे बस बारगांव टोल प्लाजा के पास बस खड़े कंटेनर ट्रक में जा टकराई। इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई। वैजापुर पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि मिनी बस ओवरलोड थी। इसकी क्षमता 17 लोगों को ले जाने की थी, लेकिन इसमें लगभग 35 यात्री सवार थे।

निरीक्षक श्यामसुंदर कवथले ने बताया कि मृतकों में पांच पुरुष, छह महिलाएं और एक नाबालिग लड़की शामिल है। अधिकारी ने कहा कि 23 अन्य घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों में बस चालक भी शामिल है। उसके सिर पर चोट आई है। वहीं, बस चालक ने दावा किया कि ट्रक अचानक वाहन के सामने आ गया। पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है।

Share
Now