फलस्तीनियों के साथ खड़ा है सऊदी : संघर्ष बढ़ने पर सऊदी के प्रिंस का बयान !

सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने महमूद अब्बास से कहा कि खाड़ी साम्राज्य फलस्तीनी लोगों को उनके अधिकारों को दिलवाने के लिए उनके साथ खड़ा रहेगा।
फलस्तीनी आतंकवादी समूह हमास के हमलों के बाद इस्राइल लगातार गाजा पट्टी जवाबी कार्रवाई में हमला कर रहा है। इस बीच, सऊदी अरब के प्रिंस ने कहा कि वह दोनों देशों में शांति लाने के लिए फलस्तीनियों के साथ खड़े है। सऊदी प्रिंस ने फलस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास से कहा कि वह इस्राइल पर हमास के हमले के बाद बढ़ी इस लड़ाई को रोकने के लिए काम कर रहे हैं। सऊदी की एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार , क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने महमूद अब्बास से कहा कि खाड़ी साम्राज्य फलस्तीनी लोगों को उनके अधिकारों को दिलवाने उनकी उम्मीदों को प्राप्त करने न्याय और स्थायी शांति प्राप्त करने के लिए उनके साथ खड़ा है और हमेशा खड़ा रहेगा।

इस्राइल पर हमास के हमले से दुनियाभर में हलचल मच गई है। इस्राइल में इन हमलों में अब तक करीब 900 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, इस्राइल की ओर से गाजा पट्टी पर की गयी जवाबी कार्रवाई में अबतक 690 लोगो की जान जाने की बात सामने आई है। प्रिंस मोहम्मद ने पिछले महीने मीडिया को बताया था कि, फलस्तीनी मुद्दा सऊदी अरब के लिए महत्वपूर्ण है हमें फलस्तीनियों के जीवन को आसान बनाने की जरूरत है।

Share
Now