चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस आज, 5 राज्यों में होगा चुनाव का एलान ………

निर्वाचन चुनाव आयोग आज दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा।

इसमें पांच राज्यों में होने वाले चुनावों का एलान किया जा सकता है। गौरतलब है कि इस साल के अंत तक पांच राज्यों- मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में चुनाव होने हैं। । इस दौरान चुनाव की तारीखों का एलान किया जा सकता है।

बात राजस्थान की विधानसभा की करें तो यहां 2018 में हुए विधानसभा चुनाव के बाद काफी कुछ बदल गया है।

वही मध्यप्रदेश में चुनावी बिगुल आज बजने जा रहा है। चुनाव आयोग दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए चुनाव तारीखों का एलान कर सकता है। ऐसे में राज्य की सियासी स्थिति के बारे में विस्तार से जानना जरूरी है।

मध्यप्रदेश बीते पांच साल में दो सरकारें देख चुका है। 2018 में आए चुनाव नतीजों के बाद राज्य में 15 साल बाद कांग्रेस ने सरकार बनाई।

वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनावों की तर्ज पर इस बार भी राजस्थान, मिजोरम, तेलंगाना और मध्य प्रदेश में एक चरण तथा नक्सल प्रभावित छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान हो सकता है।

मिजोरम विधानसभा का कार्यकाल 17 दिसंबर जबकि राजस्थान विधानसभा का कार्यकाल 14 जनवरी, मध्य प्रदेश 6 जनवरी, तेलंगाना 16 जनवरी और छत्तीसगढ़ विधानसभा का कार्यकाल 3 जनवरी को समाप्त हो रहा है।इसके बाद यंहा चुनाव कराये जायेगें

Share
Now