झारखंड बोकारो में अंडर ट्रायल रिव्यू कमेटी का विशेष अभियान

झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची के पत्रांक अनुपालन में, आज दिनांक 04 अक्टूबर 2023 को न्याय सदन, जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो में अंडर ट्रायल रिव्यू कमेटी विशेष अभियान 2023 जो दिनांक 18 सितंबर 2023 से 20 नवंबर 2023 तक चल रहा है।

पहली बैठक प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, बोकारो, सुश्री कुमारी रंजना अस्थाना की अध्यक्षता में हुई जिसमें कमेटी के सदस्य उपयुक्त सह उपाध्यक्ष , जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पुलिस अधीक्षक सह सदस्य , जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो ,सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो , मंडल कारा बोकारो और अनुमंडल कारा तेनुघाट के प्रभारी अधीक्षक एवं लोक अभियोजक उपस्थित थे ।

इसमें ऐसे विचाराधीन बंदी , जो सुलहनीय वादों में है, साथ ही वैसे कैदी जिनकी जमानत हो गई है पर किसी कारण से जेल से बाहर नहीं आ पाए हैं, इस तरह के 58 कैदियों को चिन्हित कर उनके के संबंध में जलसा द्वारा दिए गए 13 बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया
उक्त जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो के सचिव सुश्री निभा रंजन लकड़ा ने दी

Share
Now