ग्लोकल विश्वविद्यालय में “स्वच्छता ही सेवा – एक तारीख एक घंटा” नामक सफाई आभियान चलाया गया जिसमे विश्वविद्यालय परिसर के पार्किंग, हर्बल गार्डन और गोल कैंटीन सहित विभिन्न स्थानों पर सफाई की गई । इस अभियान में विश्वविद्यालय के शिक्षकों सहित विधार्थियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
इस कार्यक्रम के पूर्व संध्या पर दिनांक 30 सितंबर 2023 को गांधी जयंती के अवसर पर विश्वविद्यालय में निबन्ध लेखन प्रतियोगिता का भी अयोजन किया गया तथा महात्मा गांधी जी के जीवन पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री विद्यार्थीयों को दिखाई गई |
सभी कार्यक्रमों का आयोजन ग्लोकल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर
के दिशानिर्देश पर निर्देशानुसार कार्यक्रम के संयोजक एवं परिसर निदेशक प्रोफेसर डॉ. एस०पी० पाण्डे के द्वारा किया गया एवं संचालन डी० एस० डब्लू० स्वर्णिमा सिंह के द्वारा किया गया।