चंडीगढ़ स्थित कुराली के इंडस्ट्रियल एरिया में बुधवार सुबह 11 बजे एक केमिकल फैक्टरी में भीषण आग लग गई। आग लगने से फैक्टरी में भगदड़ मच गई। सूचना मिलने के बाद करीब साढ़े ग्यारह बजे फायर ब्रिगेड पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया।
आग से 8 लोगों के झुलसने की खबर है। सभी को मोहाली के फेज-6 अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जिनमें से दो की हालत बहुत गंभीर है। दोपहर डेढ़ बजे आग बुझाने के दौरान दो धमाके हुए। इस कारण वहां आग बुझा रहे फायर ब्रिगेड के कर्मचारी पीछे हट गए।
कुराली के इंडस्ट्रियल एरिया में बुधवार सुबह 11 बजे एक केमिकल फैक्टरी में भीषण आग लग गई। आग लगने से फैक्टरी में भगदड़ मच गई। सूचना मिलने के बाद करीब साढ़े ग्यारह बजे फायर ब्रिगेड पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तीन साल से फैक्टरी में बिजली कनेक्शन नहीं है। तब से फैक्टरी को कुंडी या जेनरेटर सेट के सहारे से चलाया जा रहा है। वहीं आग करीब सवा दो बजे और भड़क गई।
इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास स्थित घरों को एहतियातन खाली करवाना शुरू कर दिया है।
मौके पर मौजूद अफसरों का कहना है कि आग कहीं फैलकर घरों में न लग जाए, इसके लिए कोशिश की जा रही है कि किसी तरह आग पर काबू पाया जा सके।