दर्दनाक हादसा: जानलेवा बनी लिफ्ट गिरने से 06 लोगों की मौत…..

महाराष्ट्र के ठाणे में एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां बालकुम इलाके में एक बहुमंजिला इमारत की लिफ्ट गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है। जानकारी के मुताबिक, मरने वालों में सभी मजदूर बताए जा रहे हैं जो इसी इमारत में काम कर रहे थे।

लिफ्ट गिरने से बड़ा हादसा, मौत
महाराष्ट्र के ठाणे में बहुमंजिला इमारत की लिफ्ट गिरने से 6 मजदूरों कीमौत हो गई है। मरने वालों का आंकड़ा और भी बढ़ सकता है। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। इसके अलावा जो घायल हैं उनका इलाज किया जा रहा है। लिफ्टी कैसे गिरी, क्या खराबी थी इन तमाम विषयों पर जानकारी इकट्ठा की जा रही है। पुलिस जांच में जुटी हुई है।

नोएडा में हुआ था हादसा
आपको बता दें कि इससे पहले उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक लिफ्ट हादसा हुआ था। एक हाईराइज सोसायटी की लिफ्ट गिरने से एक बुर्जुग महिला की दर्दनाक मौत हो गई थी। हादसे के बाद सोसायटी के लोगों ने जमकर हंगामा किया था। जानकारी के मुताबिक हादसा, सेक्टर 142 थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर 137 स्थित पारस टिएरा सोसाइटी में हुई थी। लिफ्ट की तार टूटने की वजह से हादसा हुआ था। तार टूटने की वजह से लिफ्ट जमीन पर नहीं टकराई बल्कि इमारत के मध्य की मंजिलों के बीच फंस गई थी।

Share
Now