G20 से पहले भारत को दूसरा बड़ा झटका! शी जिनपिंग भी नहीं होंगे शामिल…..

चीन के राष्ट्रपति ‘शी जिनपिंग’ के भारत में 9-10 सितंबर को होने वाले ‘जी20’ शिखर सम्मेलन में शामिल होने की संभावना कम हो गई हैं। एक न्यूज रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि राष्ट्रपति शी जिनपिंग की जगह जी-20 की बैठक में इस बार चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग आ सकते हैं। हालांकि, अभी तक दोनों ही देशों के विदेश मंत्रालयों की तरफ से इस संबंध में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

जानकारों का कहना है कि जिनपिंग के दिल्ली न आने की स्क्रिप्ट, 23 अगस्त को दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में आयोजित 15वें ‘ब्रिक्स’ शिखर सम्मेलन में लिखी गई थी। वहां पर पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग के बीच हुई मुलाकात को लेकर दोनों मुल्कों के विदेश मंत्रालयों द्वारा जारी बयान कुछ अलग कहानी कह रहा था। उस मुलाकात के बाद चीन द्वारा ‘अरुणाचल प्रदेश’ और ‘अक्साई चिन’ को चीनी सीमा में दिखाने वाला एक नक्शा जारी कर दिया गया। इससे पहले रूस के राष्ट्रपति पुतिन भी दिल्ली में आयोजित होने वाले ‘जी20’ शिखर सम्मेलन में आने से इनकार कर चुके हैं।

बॉर्डर विवाद पर 19 दौर की वार्ता, नतीजा कुछ नहीं
बता दें कि 15वें ब्रिक्स सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच 24 अगस्त को एक अनौपचारिक एवं संक्षिप्त वार्ता होने की बात कही गई। ऐसा केंद्र सरकार की तरफ से कहा गया था। दोनों देशों के बीच ‘लद्दाख’ बॉर्डर पर जारी तनाव कम करने के लिए पीएम मोदी और जिनपिंग ने बातचीत की। भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में ‘लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल’ (एलएसी) पर 2020 से तनाव चल रहा है। दोनों मुल्कों के सैन्य अधिकारियों के बीच सीमा विवाद का हल निकालने के लिए 19 दौर की वार्ता हो चुकी है, लेकिन अभी तक मामले का समाधान नहीं हो सका। यह माना जा रहा था कि चीन के राष्ट्रपति जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए जब दिल्ली पहुंचेंगे तो दौरान पीएम मोदी के साथ उनकी अनौपचारिक बातचीत हो सकती है।

क्या ‘ब्रिक्स’ सम्मेलन में सब ठीक नहीं रहा?
जानकारों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिक्स सम्मेलन में सभी सदस्य राष्ट्रों के नेताओं के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया था। प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को संक्षिप्त बातचीत करते हुए देखा गया। हालांकि पीएम मोदी ने जब ब्रिक्स बिजनेस फोरम की बैठक को संबोधित किया तो उस वक्त ‘शी जिनपिंग’ मौजूद नहीं थे। उन्होंने चीन के वाणिज्य मंत्री वांग वेनटाओ को उस बैठक में भेजा था।

Share
Now