ग्राम पंचायत में प्रस्ताव पास,पेरेंट्स की देखभाल न करने पर बेटे-बहू को नहीं मिलेगा संपत्ति में….

महाराष्ट्र स्थित लातूर में एक ग्राम पंचायत ने अनोखा प्रस्ताव पास किया है। इसके तहत जो भी बेटे-बहू पेरेंट्स की देखभाल नहीं करेंगे, उन्हे विरासत में मिली संपत्ति में कोई अधिकार नहीं मिलेगा।
ये प्रस्ताव स्वतंत्रता दिवस पर शिरूर-अनंतपाल तहसील के येरोल ग्राम पंचायत में पास हुआ।

बता दें इस दौरान उप सरपंच सतीश सिंदलकर ने बताया कि बैठक में गांव की मुख्य सड़क और चौराहों से अतिक्रमण हटाने, लिंगायत समुदाय के लिए कब्रिस्तान उपलब्ध कराने, सामुदायिक मंदिर बनाने, पेयजल आपूर्ति करने, सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करने और अवैध शराब के कारोबार को रोकने जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई और फैसले लिए गए।


इस बैठक में ग्राम सरपंच सुकुमार लोकरे, कृषि सहायक, ग्राम विकास अधिकारी और ग्रामीण भी उपस्थित थे।बैठक में बुजुर्ग माता-पिता की उनके बेटों और बहुओं द्वारा देखभाल नहीं किए जाने के मुद्दे पर भी चर्चा हुई. जो बच्चे अपने बुजुर्ग मातता-पिता की देखभाल नहीं करते, उन्हें सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित करने का फैसला लिया गया।

अपने माता-पिता की देखभाल नहीं करने वाले बेटों का नाम ग्राम अपने माता-पिता की देखभाल नहीं करने वाले बेटों का नाम ग्राम पंचायत के दस्तावेजों में विरासत के अधिकार के तहत दर्ज नहीं करने का भी प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हुआ।

Share
Now