टिहरी में दर्दनाक हादसा 4 महीने का मासूम समेत 3 लोगों की मौत

टिहरी में आज सोमवार को दर्दनाक हादसा हो गया। चंबा थाने के पास टैक्सी स्टैंड की पार्किंग में भूस्खलन हो गया। पहाड़ी से गिरे मलबे की चपेट में दो वाहन आ गए। वही हादसे में 4 महीने के मासूम समेत 3 लोगों की मौत हो गई।

वहीं खबर है की मलबे में 2 कार, 1 स्कूटी और बाइक भी दब गई। मलबे में सार्वजनिक शौचालय भी जमींदोज हो गया।

जानकारी के लिए बता दें यह घटना दोपहर करीब 1 बजे की है। भूस्खलन होते ही टैक्सी स्टैंड में अफरा-तरफी मच गई। वहां आस-पास खडे़ लोगों ने भागकर जान बचाई।

भूस्खलन को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से थाने के समीप के चार घरों को खाली कराकर दूसरी जगह शिफ्ट किया है। टैक्सी स्टैंड और सड़क से मलबे को पूरी तरह हटाने में और वक्त लग सकता है।

भूस्खलन की सूचना पर डीएम मयूर दीक्षित, एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर, सीडीओ मनीष कुमार घटनास्थल पहुंचे। एसडीआरएफ, पुलिस और राजस्व विभाग की टीमों ने रेस्क्यू अभियान शुरू किया।
वही शाम करीब 4.30 बजे रेस्क्यू टीम ने स्विफ्ट कार के अंदर दबे तीनों के शव बरामद किए। शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।

Share
Now