हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड की बढे़गी मुश्किलें मौसम विभाग ने जताई भारी बारिश की आशंका…

तबाही झेल रहे हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश की आशंका जताई है।

हिमाचल और उत्तराखंड में 115.6 से 204.4 मिमी तक भारी वर्षा का पूर्वानुमान जताया है। इसके अलावा आंधी-तूफान और बिजली कड़कने की भी चेतावनी जारी की गई है।

वही मौसम विभाग ने राजस्थान के साथ ही देश के पूर्वोत्तर राज्यों असम, मेघालय, त्रिपुरा, नगालैंड, मणिपुर व मिजोरम में भी अगले तीन दिनों तक जोरदार बारिश का अनुमान जताया है।

हिमाचल को केंद्र देगा 200 करोड़–
केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश को सहायता के रूप में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया कोष से 200 करोड़ रुपये जारी करने को रविवार को मंजूरी दे दी।

केंद्र ने 10 और 17 जुलाई को दो किस्तों में राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष के केंद्रीय हिस्से से 360.80 करोड़ रुपये की अग्रिम राशि को स्वीकृति दी थी।

Share
Now