उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में दहेज के खातिर मंगतेर ने रिश्ता तोड़ दिया आहत युवती ने अपनी जान दे दी। आत्महत्या करने से पहले युवती ने दो वीडियो बनाए। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जिसमे उसने रो-रोकर अपना दर्द बयां किया। युवती ने अपनी मौत का जिम्मेदार मंगेतर को बताया। उसने कहा कि मम्मी पापा मुझे माफ करना है। उसने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी।
उघैती थाना क्षेत्र के गांव रियोनाई निवासी जगवीर सिंह ने अपनी 24 वर्षीय सपना की शादी एक साल पहले वजीरगंज थाना क्षेत्र के गांव बघौल निवासी विकास मीणा के साथ तय की थी। पिता जगवीर सिंह के अनुसार लड़के वालों से करीब 21 लाख रुपये तय हुए थे। शादी के लिए 22 अप्रैल 2023 की तारीख तय हुई थी। रिश्तेदारों में शादी के कार्ड भी बंट गए थे, लेकिन आखिर समय में लड़के ने शादी करने से मना कर दिया।
ज्यादा कहने पर भी वह शादी को आगे टालता रहा लेकिन उसने शादी नहीं की। अब आकर वह 21 की जगह 30 लाख और एक कार की मांग कर रहा था। विकास आयकर विभाग में स्टेनो के पद पर कार्यरत है। शादी ना होने से परेशान सपना ने रविवार की रात को फंदे से लटककर अपनी जान दे दी, लेकिन इससे पहले उसने कई वीडियो वायरल बनाए, जिसमें उसने अपने उत्पीड़न की पूरी कहानी बयां की।
वीडियो में युवती कह रही है कि विकास कहता है कि जो हुआ, सब भूल जाओ। इतना आसान होता क्या…। मेरी शादी के कार्ड नहीं छपे होते। मेरी सगाई नहीं हुई होती तो शायद तुझे भूल जाती, लेकिन इतना सब कुछ होने के बाद कैसे भूल सकती हूं। लोग नहीं भूल पाते तो मैं कैसे भूल जाऊं।
युवती कहती है कि अगर तुझे शादी नहीं करनी थी तो पहले ही बोल देता। मेरे पापा शादी के कार्ड क्यों छपवाते। मेरी किस्मत कितनी खराब है। वीडियो में युवती लगातार रोए जा रही है। कह रही है कि तूने (विकास) मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी। मेरी शादी का सपना तोड़ दिया।