विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर संसद में 8 अगस्त से होगी चर्चा, मुखिया होने पर पीएम मोदी देंगे जवाब…

संसद का मानसून सत्र मणिपुर मुद्दे की वजह से अब तक खासा हंगामेदार रहा है।

आज सरकार लोकसभा में दिल्ली अध्यादेश की जगह लेने वाला दिल्ली सेवा बिल पेश करेगी। इसके चलते आज भी संसद में खूब हंगामा होने की आशंका है।
आपका जानकारी के लिए बता दें दिल्ली की आप सरकार और विपक्ष इस बिल को अलोकतांत्रिक बताकर इसका विरोध कर रहा है। आम आदमी पार्टी लगातार इस मुद्दे पर विपक्ष का समर्थन जुटा रही थी।

राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक स्थगित कर दी गई है। विपक्ष के हंगामे के चलते कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा।

वही विपक्ष द्वारा सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर आठ अगस्त से 10 अगस्त तक चर्चा होगी। प्रधानमंत्री मोदी 10 अगस्त को अविश्वास प्रस्ताव पर जवाब देंगे।

बता दें कि विपक्ष मणिपुर मुद्दे पर संसद में चर्चा और प्रधानमंत्री के बयान की मांग कर रहा है। इसी के लिए विपक्ष ने अविश्वास प्रस्ताव लाने का फैसला किया ताकि अविश्वास प्रस्ताव पर सरकार के मुखिया होने के नाते प्रधानमंत्री संसद में जवाब दें।

आज लोकसभा में पेश होने वाले दिल्ली अध्यादेश का दिल्ली सरकार द्वारा विरोध किया जा रहा है। विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A का भी दिल्ली सरकार को समर्थन मिल रहा है।

Share
Now