बस्ती जिले में शनिवार को भाजपा जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी का कुछ महिलाओं के साथ नाचते वीडियो वायरल हुआ। इसे लेकर तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गरम है। वीडियो में उन्हें गाना सुनाने व महिलाओं के साथ माइक पकड़ कर खड़े होने का दृश्य वायरल हुआ है।
बताते हैं कि शुक्रवार की रात जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी अपने एक मित्र के आवास पर आयोजित जन्मदिन समारोह में शामिल होने रुधौली क्षेत्र के पिपरपतिया गांव गए थे। वहां नाच गाने का कार्यक्रम भी आयोजित था।
संजय ने पहले एक गाने की फरमाइश की इसके बाद वह खुद भी मंच पर चढ़ कर नाचने लगे। कुछ लोगों ने जिला पंचायत अध्यक्ष के नाचने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी ने कहा कि मेरे मित्र मनोज चौधरी का जन्म दिन था। उसी कार्यक्रम में मैं गया था। वहां मैंने किसी प्रकार की कोई अभद्रता नहीं की। मंच पर मैं अपने समर्थकों के लिए गीत की फरमाइश कर रहा था। वीडियो वायरल कर मेरी छवि धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है।