तीन लोगों को उम्रकैद की सजा, पाकिस्तान के लिए कर रहे थे जासूसी…

देश में गुजरात की एक सत्र अदालत ने जासूसी करने और भारत के सैन्य ठिकानों के बारे में गोपनीय जानकारी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस को लीक करने के आरोप में तीन लोगों को सोमवार को उम्रकैद की सजा सुनाई।

दोषी आरोपी
अदालत ने सिराजुद्दीन अली फकीर (24 वर्षीय), मोहम्मद अयूब (23 वर्षीय) और नौशाद अली (23 वर्षीय) को आपराधिक साजिश रचने और देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने के आरोपों में दोषी ठहराया।

2007 में पाकिस्तान गया था आरोपी फकीर

आरोपी फकीर 2007 में पाकिस्तान गया था और तैमूर नाम के एक व्यक्ति से मिला था। अली ने 2009 में पड़ोसी देश में आईएसआई एजेंटों से मुलाकात की थी। पुलिस ने फकीर के आवास से अहमदाबाद स्थित सैन्य छावनी का नक्शा बरामद किया था।

Share
Now