नरेश टिकैत का सरकार पर फिर हमला! कहा पहलवान मामले एक आदमी के लिए कानून को भी धता बता दिया! UCC को लेकर दिया बड़ा बयान…..

भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा कि समान नागरिक संहिता एक सही कदम है और पूरे देश में सभी को एक समान रहने का हक है।

वह बुधवार को दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर स्थित एक प्रतिष्ठान पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस अवसर पर पहलवानों के मुद्दे पर बात करते हुए बताया कि किसी एक विशेष व्यक्ति के लिए सरकार ने कानूनों को भी धता बता दिया है। महिला पहलवानों ने बार-बार जोर देकर अपनी आपबीती बताई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं की गई है।

उन्होंने केन्द्र और प्रदेश सरकार को किसान विरोधी सरकार बताया। कहा कि बार-बार किसानों के द्वारा किए जा रहे आंदोलन के बाद भी सरकार न तो किसानों का बकाया गन्ना भुगतान दिला पाई है और न ही उनकी जमीनों को उचित दाम।

कहा कि देहरादून ग्रीन एक्सप्रेस वे पर वह प्रत्येक 10 किलोमीटर पर कट लेंगे। क्योंकि किसानों की जमीन कौड़ियों के भाव में खरीदी गई है। जहां दिल्ली की तरफ एक बीघा के रेट एक करोड़ से भी ज्यादा है, वही शामली क्षेत्र में एक बीघा जमीन 11 लाख रुपए के सर्किल रेट से जबरदस्ती खरीदी जा रही है।

उन्होंने कहा कि अधिकतर चीनी मिल डिफाल्टर हो चुके हैं, इसलिए सरकार को आगे आना चाहिए और किसानों का बकाया गन्ना भुगतान करना चाहिए। कहा कि जब तक किसानों की एक-एक मांग पूरी नहीं हो जाती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। इससे पूर्व उन्होंने लौहडडा पुलिया के पास लगे कांवड शिविर में कांवडियों की सेवा की और उन्हें फल वितरित किएं। इस अवसर पर गौरव बड़ौत, प्रशांत तोमर, अभिलाष तोमर आदि शामिल रहे।

Share
Now