धीरेंद्र शास्त्री की कथा में मची भगदड़, गिरकर लोग हुए बेहोश…कइयों को लगा करंट , देंखे वीडियो…

देश की राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा से बुधवार को आई एक खबर ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. ये खबर बागेश्वर धाम के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा से जुड़ी थी. बताया गया कि ग्रेटर नोएडा में जहां बागेश्वर धाम सरकार द्वारा श्रीमदभगवद्गीता की जा रही है, उस स्थान पर उम्मीद से ज्यादा संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी, जिसे वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी काबू नहीं कर पाए. देखते ही देखते वहां भगदड़ मच गई, और कई लोग बेहोश होकर वहीं गिर पड़े. जबकि कुछ लोगों को बाहर निकलते वक्त नंगे तार पर पैर पड़ने से करंट लगने की भी सूचना मिली. इस खबर पर अब यूपी पुलिस ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

यूपी पुलिस का भगदड़ से इनकार

सेंट्रल नोएडा जोन के डिप्टी कमिश्नर अनिल कुमार यादव ने बताया, ‘ग्रेटर नोएडा में चल रहे बाबा बागेश्वर के कार्यक्रम में आज पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई थी. कथा के दौरान किसी भी तरह की भगदड़ या अप्रिय घटना की कोई सूचना नहीं है. किसी भी अनहोनी घटना की कोई जानकारी नहीं है. जो यह खबरें फैलाई जा रही हैं कि लोगों को करंट भी लगा है, यह सब अफवाह है. इसपर ध्यान ना दिया जाए.’ एक लाइन में कहा जाए तो डीसीपी ने बाबा बागेश्वर की कथा में किसी भी तरह की भगदड़ से साफ इनकार कर दिया. हालांकि सोशल मीडिया पर कुछ वीडियोज वायरल हो रहे हैं जिसमें श्रद्धालुओं की भारी भीड़ नजर आ रही है, और कथा स्थल पर भगदड़ मची हुई भी दिख रही है.

Share
Now