ज्योति मौर्या प्रकरण से चर्चा में आए कमांडेंट मनीष को झटका ! निलंबन के साथ ही FIR भी दर्ज ….

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में एसडीएम के पद पर तैनात ज्योति मौर्य का मामला लगातार चर्चा में बना हुआ है। पति के साथ रिश्तों को तोड़कर महोबा में तैनात होमगार्ड कमांडेंट के साथ संबंधों की चर्चा खासी गरम रही है। होमगार्ड कमांडेंट पर महिला पीसीएस अधिकारी के पति को जान से मारने की साजिश रचने का भी आरोप लगा है। मामले की जांच का जिम्मा डीजी होमगार्ड बीके मौर्य को सौंपा गया था। जांच रिपोर्ट तैयार कर सरकार को भेजी गई है। इसमें कमांडेंट मनीष दुबे को दोषी करार दिया गया है। उनके निलंबन और विभागीय कार्रवाई चलाने की अनुशंसा की गई है। मंगलवार को सरकार को रिपोर्ट भेजे जाने के बाद अब होमगार्ड एवं कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने इस मुद्दे पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि सरकार को जांच रिपोर्ट मिल गई है। आगरा में उन्होंने कहा कि लखनऊ पहुंचने के बाद इस रिपोर्ट को देखकर फैसला लिया जाएगा।

मनीष पर जांच हुई पूरी

मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि महिला पीसीएस अधिकारी मामले में कमांडेंट मनीष दुबे के खिलाफ विभाग की ओर से चल रही जांच पूरी हो गई है। अब रिपोर्ट देखने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। दरअसल, मंत्री अपना जन्मदिन मनाने आगरा पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने मीडिया के सवालों के जवाब में कहा कि जांच रिपोर्ट सरकार को मिल चुकी है। अभी अपर मुख्य सचिव के पास रिपोर्ट है। लखनऊ जाएंगे तो इस रिपोर्ट के आधार पर दोनों पक्षों को देखते हुए कार्रवाई होगी। उन्होंने साफ किया कि अगर मनीष दुबे पर आरोप सही पाया जाता है तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी

मंत्री ने साफ किया कि मनीष दुबे प्रकरण उनकी प्राथमिकता में है। यह मामला पूरे प्रदेश में चर्चा में बना हुआ है। इसलिए, आरोपी पाए जाने के बाद किसी प्रकार की रियायत अधिकारी को नहीं मिलने वाली है। उन्होंने कहा कि चार दिनों से हम लखनऊ से बाहर हैं। मेरी सेहत कुछ खराब है। उन्होंने कहा कि एक-दो दिनों में इस मामले में कार्रवाई हो सकती है। उन्होंने कहा कि इस मामले में रिपोर्ट देखने के बाद कार्रवाई होगी।

ज्योति मौर्य पर भी दिया बयान

मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने ज्योति मौर्य प्रकरण पर भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि जहां तक मेरी जानकारी है, ज्योति मौर्य और आलोक मौर्य का विवाद कोर्ट में है। दोनों कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं। इस संबंध में कानून के स्तर पर फैसला होना है। हमारे विभाग का जहां तक मामला है। इस मामले में जांच पूरी हो चुकी है। हम रिपोर्ट देखने के बाद ही इस संबंध में कोई निर्णय लेंगे। जांच के तथ्यों के आधार पर ही नियमावली के तहत कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि इसके लिए कुछ इंतजार करना होगा।

Share
Now