राज्य में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी। प्रशासन ने दिए स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रखने के आदेश….

इन दिनो उत्तराखंड के कई जिलों में मौसम विभाग ने आगामी तीन दिनों तक भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जिसे देखते हुए प्रशासन ने पांच जिलों देहरादून, उत्तरकाशी, नैनीताल, अल्मोड़ा और ऊधमसिंह नगर में कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रखने के आदेश दिये है।

उत्तरकाशी और देहरादून में 1 दिन, ऊधमसिंह नगर में 2 दिन, अल्मोड़ा में 3 दिन और नैनीताल में 4 दिन का अवकाश घोषित किया गया है।

बता दें इन दिनों प्रदेश में बारिश कहर मचा रही है। राजधानी देहरादून से लेकर पहाड़ो तक आपदा जैसे हालात बने हुए है।जगह-जगह भूस्खलन, जलभराव, हो रहा है। वही नदी नाले भी उफान पर है।प्रदेश में नदीया भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।

Share
Now