राजस्थान में कांग्रेस का रण शांत! पायलट बोले गहलोत मुझसे उम्र और अनुभव में बड़े ! हम सब मिलकर लड़ेंगे चुनाव के बाद……

सीएम अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के बीच खींचतान और जंग पर अब बड़ा ब्रेक लगता नज़र आ रहा है। इसे सियासी जानकर पायलट की बड़ी रणनीतिक हार मान रहे हैं, क्योंकि उनकी तीनों मांगों पर कोई एक्शन नहीं लिया गया, जनता के बीच सचिन पायलट के तमाम दावे, पैरों के छालों की कसम खाकर किए गए ऐलान उन्हीं की किरकिरी करवा रहे हैं।

सचिन पायलट ने एक इंटरव्यू में अब स्पष्ट रूप से सरेंडर वाली भाषा में सीएम अशोक गहलोत के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है। पायलट बोले- सामूहिक नेतृत्व ही चुनाव में आगे बढ़ने का एकमात्र रास्ता है। पायलट बोले- कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मुझसे कहा है कि भूलो, माफ करो और आगे बढ़ो। जो समय निकल गया, वो आने वाला नहीं है। हमारे सामने चुनौतियां हैं। उनकी बात एक सुझाव भी है और अध्यक्ष के तौर पर निर्देश भी हैं। खड़गे जी ने जो कहा, मैं उस पर विश्वास करता हूं।

सीएम गहलोत उम्र और अनुभव में मुझसे बड़े, उनके कंधों पर बड़ी जिम्मेदारियां हैं
इंटरव्यू में सचिन पायलट ने सीएम गहलोत से मतभेद के सवाल पर कहा- गहलोत जी उम्र में मुझसे बड़े हैं। उनको ज्यादा अनुभव भी है। उनके कंधों पर बड़ी जिम्मेदारियां हैं। जब मैं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष था, तो मैंने भी कोशिश की थी कि सबको साथ लेकर चलूं। मुझे लगता है कि आज गहलोत मुख्यमंत्री हैं, तो वह भी ये कोशिश कर रहे हैं कि सबको साथ में लेकर चलें। अगर कहीं कुछ थोड़ा आगे-पीछे है, तो वो बहुत बड़ा मुद्दा नहीं है। क्योंकि पार्टी और जनता किसी व्यक्ति से ज्यादा महत्वपूर्ण है। यह बात मैं भी समझता हूं और वो भी समझते हैं।

मिलकर चुनाव लड़ेंगे हम, जीतने के बाद फैसला होगा किसे मौका मिलेगा
आगामी राजस्थान विधानसभा चुनाव में सीएम फेस के सवाल पर पायलट ने स्पष्ट कहा कि दशकों से कांग्रेस की परम्परा रही है कि चुनाव से पहले कभी भी पार्टी चेहरा घोषित नहीं करती है। कांग्रेस किसी भी प्रदेश में किसी एक चेहरे को आगे करके चुनाव नहीं लड़ती। 2018 में मैं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष था, तब भी हम सब मिलकर चुनाव लड़े थे। बाद में पार्टी ने जो फैसला लिया,वह सबके सामने आया। इस बार भी हम सब मिलकर चुनाव लड़ेंगे। चुनाव जीतने के बाद ही फैसला होगा, किसको मौका दिया जाए। फिलहाल तो हमें चुनाव जीतना है, यह महत्वपूर्ण है।

Share
Now