टमाटर की बढ़ती कीमतों से घबराकर मैकडोनाल्ड ने भी किया किनारा! कहा अब उपलब्ध नहीं करा पा…..

देशभर में टमाटर की कीमतें इस समय सबसे गर्म मुद्दा बनी हुई हैं. बीते एक महीने में Tomato Price में दोगुने से ज्यादा की बढ़ोत्तरी देखने को मिली है और देश के अलग अलग शहरों में इसकी कीमत 160 रुपये प्रति किलो के पार पहुंच गई हैं. महंगाई की मार के चलते रसोई घरों से रोजमर्रा में उपयोग होने वाली ये सब्जी पहले ही गायब हो गई हैं और अब फास्ट फूड कंपनियों ने भी टमाटर से तौबा कर ली है. ताजा मामला मैकडॉनल्ड्स (McDonalds) का है, जिसने बाकायदा अपने स्टोर्स पर नोटिस लगातार ये जानकारी ग्राहकों के साथ शेयर की है, कि उसके किसी भी आइटम में टमाटर का इस्तेमाल फिलहाल नहीं होगा.

स्टोर्स पर नोटिस लगाकर दी जानकारी
अगर आप भी मैकडॉनल्ड्स के बर्गर खाने के शौकीन हैं, तो ये खबर आपके लिए झटका देने वाली जरूर है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी की ओर से टमाटर की कीमतों में आए जोरदार उछाल के चलते यह बड़ा फैसला लिया गया है. दिल्ली के दो McDonalds स्टोर्स पर नोटिस लगाकर कंपनी ने कहा है कि अब यहां के आइटम्स से टमाटर को फिलहाल दूर ही रखा जाएगा. इन नोटिस में लिखा है, ‘हमारे तमाम प्रयासों के बावजूद, हम पर्याप्त और अच्छी गुणवत्ता के टमाटर प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में हम टमाटर की खराब क्वालिटी के कारण अपने फूड आइटम्स में टमाटर देने में बिल्कुल सक्षम नहीं हैं.’

250 रुपये तक पहुंचा एक किलो टमाटर का भाव
बता दें, महीने भर में ही टमाटर के दाम दोगुने से ज्यादा हो गए हैं. राजधानी दिल्ली से लेकर कानपुर-लभनऊ तक और मध्य प्रदेश के भोपाल-इंदौर से लेकर पटना तक हर ओर टमाटर पर महंगाई की मार पड़ी है. जो टमाटर महीनेभर पहले 5-10 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा था, वो अब 140 से लेकर 160 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव से बिक रहा है. टमाटर की ये दाम देश में Petrol और Diesel की कीमतों से भी ज्यादा हो गए हैं. यही कारण है कि लोग इसे खरीदने से कतरा रहे हैं. तमाम रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तराखंड के गंगोत्री धाम में टमाटर की कीमत 250 रुपये किलो और उत्तरकाशी में 200 रुपये किलो तक पहुंच गई है.

Share
Now