माली समाज युवा संस्थान द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन समारोह आयोजित…

खेलों का हमारे जीवन में बहुत महत्व है :- एडिशनल एसपी रामेश्वरलाल मेघवाल

रविंद्र रोहिण की रिपोर्ट

भीनमाल। माली समाज युवा संस्थान द्वारा आयोजित सातवीं रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य समापन समारोह स्थानीय क्षेमकरी माताजी तलहटी माली समाज धर्मशाला में माली समाज के प्रबुद्ध जन नागरिकों, मुख्य अतिथियों व भामाशाहो के मुख्य अतिथि में समापन समारोह आयोजित हुआ।

अध्यक्ष मुकेश सुंदेशा ने बताया कि समापन समारोह में क्रिकेट प्रतियोगिता में विजेता व उप विजेता टीम को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। क्रिकेट प्रतियोगिता में वराह श्याम क्रिकेट क्लब ने फाइनल का खिताब जीता है। वही कार्यक्रम में भामाशाहो का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम में मैन ऑफ द सीरीज, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज को भी सम्मानित किया।

कार्यक्रम में कांग्रेस ओबीसी विभाग जिलाध्यक्ष सीएल गहलोत, एडिशनल एसपी रामेश्वर लाल , डीवाईएसपी हिम्मत सिंह चारण, डिस्कॉम सहायक अभियन्ता भरत देवड़ा, माली समाज छात्रावास अध्यक्ष सिरोही चेताराम , पुलिस निरीक्षक देवेंद्र सिंह कछवाह, बिडीओ दिनेश गहलोत जालौर के मुख्य अतिथि मे सम्पन्न हुआ।एडिशनल एसपी रामेश्वरलाल ने कहा कि खेलों का हमारे जीवन में बहुत महत्व है।

उन्होंने कहा कि राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों में भी सभी हिस्सा लेकर खेल प्रतियोगिता में भाग ले। खेल को खेल की भावना से खेलें। खेल में अनुशासन महत्वपूर्ण है।
डीएसपी हिम्मत सिंह चारण ने कहा की खेलों से व्यक्ति के साथ उसके शारीरिक का भी विकास होता है।
चेताराम ने कहा कि बहन बेटियों व बेटो को संस्कार देंगे तो जरूर सफलता मिलेगी।

उन्होंने कहा की खेल, शिक्षा के साथ संस्कार से ही समाज का विकास होता है। अध्यक्ष मुकेश सुंदेशा ने संस्थान के कार्य की गतिविधियों से अवगत कराया एवं सभी का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में मंच का संचालन मिठालाल जांगिड़ व पारसमल सांखला ने किया। इस अवसर पर स्वामी हसमुखदास महाराज,डॉ प्रेमराज परमार, मंडार थानाधिकारी भँवरलाल, सीएल गहलोत,सचिव मेघराज परमार, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष जेरुपाराम माली,भाजपा नगर अध्यक्ष महेंद्र सोलंकी, नगर पालिका उपाध्यक्ष प्रेमराज बोहरा, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष हीरालाल बोहरा , कृषि निदेशक रामप्रताप गोदारा ,पुलिस उप निरीक्षक भैरूसिंह सोलंकी,बाबूलाल सुन्देशा, अशोक परिहार, भारताराम सुन्देशा, भँवरलाल सोलंकी( शिव शक्ति) , किशोर सांखला, खेल मंत्री ओमप्रकाश सांखला, अशोक टी परमार, नरेश सोलंकी, नरपतराज परमार, दिपाराम सांखला, किस्तुराराम सोलंकी, समरथाराम सांखला, सुरेश परमार, भंवरलाल सोलंकी, प्रभुराम सांखला, कसनाराम सुन्देशा, मुकेश परमार, रेवाराम सांखला, मोहनलाल सुंदेशा, गजाराम सुन्देशा, होतीराम सुंदेशा, होतीराम गहलोत, श्रवण सुन्देशा, हितेश होंडा, कमलेश परिहार, भलाराम माली, मिठालाल सुन्देशा, भारताराम सांखला सहित माली समाज के कई जनप्रतिनिधि ,प्रशासनिक अधिकारी व समाज के लोग मौजूद रहे।

Share
Now