AIMIM राजस्थान कोर कमेटी मेंबर ADV, काशिफ जु़बेरी पर परवारिक विवाद के चलते लगा छेड़छाड़ का आरोप- जानिए पूरा मामला….

सेवामें
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय
टोंक राजस्थान

विषय:- झूठा मुक़दमा दर्ज करवाने के
प्रयास की निष्पक्ष जाँच करवाने बाबत.

महोदय,
निवेदन है की प्रार्थी शहर का एक इज़्ज़तदार ओर अच्छे परिवार से ताललुख़ रखने वाला व्यक्ति है ओर शहर में काफ़ी सम्मान की नज़र से देखा जाता है, प्रार्थी के पिता यासिन गुल जो की एक धार्मिक व्यक्ति थे की 8 संताने जिनके 3 लड़के व 5 लड़कियाँ थी प्रार्थी के
पिता द्वारा अपने जीवन काल में ही प्रार्थी के एक अन्य भाई शमीम ज़ुबैरी के चाल चलन ठीक नहीं होने व आये दिन लड़ाई झगड़ा करने से परेशान होकर प्रार्थी के पिता द्वारा अपने पुत्र शमीम ज़ुबैरी को अपने जीवन काल में ही अपने अन्य परिवार व दोनो बेटो से अलग कर संपत्ति के एक हिस्से में दीवार बनवा अलग कर दिया जिसका गवाह पूरा मोहोल्ला भी है. तब से लेकर प्रार्थी व प्रार्थी का एक अन्य भाई नईम उर्फ़ मुन्ना ज़ुबैरी व स्वर्गीय शमीम ज़ुबैरी का परिवार अपने अपने हिस्सो में निवास कर रहे है , लेकिन पिछले दिनों से प्रार्थी के परिवार में उक्त संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा है जो की प्रार्थी के परिवार का पारिवारिक मामला है, इसी पारिवारिक मामले में उक्त संपत्ति के विवाद को लेकर दीवानी वाद संख्या…….दिनांक ………..को न्यायालय में दाखिल किया गया जिसकी आगामी दिनांक………है
इसी संपत्ति विवाद की शुरुआत 12/06/2023 से होती है जब प्रार्थी के एक अन्य भाई का पुत्र दानिश ज़ुबैरी दोपहर के समय प्रार्थी व उसके एक अन्य भाई के रास्ते से नईम ज़ुबैरी उर्फ़ मुन्ना के घर में प्रवेश कर जब नईम ज़ुबैरी अपने परिवार के साथ आराम कर रहा होता है तब प्रवेश करता है ओर धमकाते हुए चेतावनी देता है की प्रार्थी के पिता यासिन गुल द्वारा जो दीवार बना हमें अलग किया था उस दीवार को वो अब तोड़ देगा ओर प्रार्थी व नईम ज़ुबैरी उर्फ़ मुन्ना के आम रास्ता जिसका दरवाज़ा अलग है पर क़ब्ज़ा करेगा ओर अगर किसी ने आपत्ति की तो वो अंजाम भुगतने को तैयार रहे, इसके अगले दिन दिनांक 13/06/2023 को दानिश ज़ुबैरी पुत्र स्वर्गीय शमीम ज़ुबैरी ने उक्त दीवार की तोड़ फ़ोड मज़दूर बुला कर शुरू करवा दी जिसका विरोध करते हुए नईम ज़ुबैरी उर्फ़ मुन्ना ने इसकी सूचना प्रार्थी के भाई द्वारा दिनांक 13/06/2023 को कोतवाली टोंक में स्वय प्रस्तुत होकर दी गयी, जिस पर प्रार्थी के सूचना पर दिनांक 13/06/2023 को परिवाद संख्या…………….दर्ज कर कार्यवाही ……….को सौप दी गयी, जिसका मेसेज प्रार्थी के मोबाइल नंबर- 9269000180 पर प्राप्त हुआ. इसके बाद लगातार 13/06/2023 की संध्या, दिनांक-14/06/2023 की शाम व दिनांक 15/06/2023 की संध्या को दानिश ज़ुबैरी व उसकी बहन सानिया ज़ुबैरी व उसके परिवार द्वारा लड़ाई झगड़ा व ग़लाम गलोच कर व हथौड़े से वार प्रयास कर उक्त दीवार को लगातार तोड़ा जाकर 15/04/2023 को क्षतिग्रस्त कर दरवाज़ा बना दिया गया जिस में नईम ज़ुबैरी की पुत्री सायरा ज़ुबैरी पर प्रहार करने से उसके हाथ की उँगली पर चोट भी लगी जिसका मेडिकल मुआयना भी करवाया गया परंतु नईम ज़ुबैरी द्वारा 12/06/2023 परिवाद संख्या ……..पर पुलिस द्वारा सिर्फ़ ख़ाना पूर्ति के अलावा कोई कार्यवाही नहीं की गयी जबकि नईम ज़ुबैरी ख़ुद बार बार थाने प्रस्तुत होकर दानिश ज़ुबैरी व उसके परिवार द्वारा जानबूझकर किये जा रहे लड़ाई झगड़े व उकसावे की कार्यवाही की जानकारी देता रहा लेकिन कोई कार्यवाही आख़िरतक नहीं हुई, ओर उपरोक्त संपूर्ण मामले व दीवानी वाद में प्रार्थी का पुत्र जो की एक वकील है प्रार्थी के एक अन्य भाई नईम ज़ुबैरी को क़ानून हाथ में नहीं लेने ओर क़ानून पर पूरा यक़ीन रखने की हिदायत व क़ानूनी सलाह उसके परिवार को लगातार देता रहा इस कारण प्रार्थी के पुत्र काशिफ़ ज़ुबैरी से दुर्भावनापूर्वक व संबंधित सिविल वाद में दबाव बनाने की नीयत से झूठा परिवाद प्रार्थी के पुत्र व काशिफ़ ज़ुबैरी व नईम ज़ुबैरी के ख़िलाफ़ कोतवाली थाने में दे दिया जबकि परिस्थतिजन्य साक्ष्यों को एक नज़र से देखने में साफ़ साफ़ पता चलता है की उपरोक्त कार्यवाही रंजिश/बदले व दबाव बनाने को लेकर की गयी है जिसका वास्तिवकता से कोई लेना देना नहीं हैं. यह आरोप मात्र दीवानी अदालत में लंबित दीवानी मुकदमे में दबाव बनाने, 13/06/2023 थाना कोतवाली टोंक में दर्ज परिवाद संख्या-275680102300463 की जाँच को प्रभावित करने की नीयत से लगाये गये प्रतीतन होते है.

अत: संपूर्ण मामले के तथ्य इस पत्र के साथ आपके समक्ष पेश कर निवेदन है की उपरोक्त मामले की गहनता से जाँच की जाये ओर पता लगाया जाये की इस पूरे घटनाक्रम जो की राजनीती से प्रेरित लगता है में कौन लोग शामिल है पर कार्यवाही किए जाने की कृपा की जाये.

प्रार्थी :- एडवोकेट काशिफ जुबेरी

Share
Now