राजद (RJD) विधायक रीत लाल यादव ने ये कहकर विवाद को जन्म दे दिया है कि रामचरित मानस मस्जिद में लिखी गई थी. हिंदू संगठनों के साथ ही बीजेपी भी विधायक पर हमलावर है. सांसद अजय निषाद ने कहा कि सनातन धर्म सबसे पुराना धर्म है. उस वक्त किसी और धर्म की उत्पत्ति भी नहीं हुई थी. मानस के बारे में ऐसे बयान देने वाले अनपढ़ हैं.
बिहार में रामचरित मानस को लेकर एक बार फिर विवाद तेज हो गया है. राजद (RJD) विधायक रीत लाल यादव ने ये कहकर विवाद को जन्म दे दिया है कि रामचरित मानस मस्जिद में लिखी गई थी. ये बयान सामने आते ही विवाद शुरू हो गया है. हिंदू संगठनों के साथ ही बीजेपी भी विधायक पर हमलावर है.
गौरतलब है कि विधायक रीतलाल यादव ने रामचरितमानस को लेकर विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि रामचरित मानस मस्जिद में लिखी गई थी. इस बयान के बाद बिहार में सियासत तेज हो गई है. मुजफ्फरपुर में अखंड भारत पुरोहित सभा ने विधायक की सद्बुद्धि के लिए हवन किया है.
ऐसे बयान देने वाले अनपढ़ हैं- सांसद अजय निषाद
इसमें बीजेपी सांसद अजय निषाद भी शामिल हुए. उधर, पुरोहितों और हिंदु संगठनों में विधायक के बयान से काफी आक्रोश है. सांसद अजय निषाद ने कहा कि सनातन धर्म सबसे पुराना धर्म है. उस वक्त किसी और धर्म की उत्पत्ति भी नहीं हुई थी. मानस के बारे में ऐसे बयान देने वाले अनपढ़ हैं.