दिल्ली के मुखर्जी नगर में गुरुवार को जब आग लगी, उस वक्त वहां मौजूद छात्रों ने मीडिया से आपबीती सुनाई. उसी बिल्डिंग में उनकी कोचिंग चल रही थीं. धुएं और लोगों के शोर से उन्हें आग का पता चला. इससे क्लास में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. घुटन से बचने के लिए कुछ छात्रों ने कमरे की खिड़की तोड़ी और स्टाफ की मदद से एसी को निकाला गया.
उस समय 12 करीब बज रहा था. हमारी क्लास रोज ही की तरह तीसरे माले पर चल रही थी. क्लास शुरू होने के 20-25 मिनट ही हुए थे कि अचानक बिजली चली गई. हम लोगों की नजर खिड़की से उठ रहे काले धुएं पर पड़ी. उफ्फ, यह क्या आग लग गई. भागो-भागो का शोर होने लगा. हम सब छत पर चले गए. मेरी धड़कनें बहुत तेज हो रही थीं. लग रहा था कि बस कैसे भी जान बच जाए.
मुखर्जी नगर में आग लगने वाली बिल्डिंग के चश्मदीद कुछ इसी तरह का नजारा बता रहे थे. यहां यूपीएससी की तैयारी कर रहे हेमंत सिंह भी मुखर्जी नगर की उसी बिल्डिंग में थे. बिल्डिंग में संस्कृति IAS और भारती कॉनसेप्ट जैसे कोचिंग सेंटर मौजूद हैं. हेमंत संस्कृति IAS में पढ़ते हैं. उन्होंने बताया कि कैसे हम लोग घबरा गए थे. उस समय बाहर से भी लोग शोर मचा रहे थे. हमारी क्लास में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था. संस्कृति IAS के डायरेक्टर अखिल मूर्ति हमें पढ़ा रहे थे. अचानक से जब माहौल पैनिक होने लगा तो अखिल सर ने हमें शांति और धीरज रखने को कहा.