गाजियाबाद के पुलिस अधिकारी धर्मांतरण पर बयान देकर मुश्किल में! मुंब्रा पुलिस ने कहा 400 धर्मांतरण के सबूत दें ! NCP विधायक बोले 02 भी धर्मांतरण हुए तो राजनीति छोड़ दूंगा…….

ऑनलाइन गेमिंग धर्मांतरण मामले में महाराष्ट्र के मुम्ब्रा थाने की पुलिस शुक्रवार को गाजियाबाद पहुंची। गाजियाबाद पुलिस के DCP ने तीन दिन पहले ये बयान दिया था कि एक कॉलर ने उन्हें मुम्ब्रा में 300-400 लोगों के इसी पैटर्न पर धर्मांतरण होने की सूचना दी है। इस बयान पर महाराष्ट्र के NCP विधायक जितेंद्र आव्हाड ने कड़ी आपत्ति जताई और गाजियाबाद पुलिस को चुनौती देते कहा कि अगर पुलिस मुम्ब्रा में 400 क्या, 2 धर्मांतरण साबित कर दे तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा। इसी राजनीतिक उथल-पुथल के बीच मुम्ब्रा पुलिस सुबूत जुटाने गाजियाबाद पहुंची थी।

DCP को कॉलर ने दी थी 300-400 धर्मांतरण की सूचना

दरअसल, गाजियाबाद पुलिस के DCP निपुण अग्रवाल ने 7 जून को मीडिया को बताया था, ‘मुझे एक कॉल आई। कॉलर ने बताया कि गाजियाबाद की तरह महाराष्ट्र के मुम्ब्रा इलाके में 300-400 लोगों का धर्मांतरण हुआ है। इस कॉलर ने पुलिस को धर्मांतरण से जुड़े कुछ फोटो, वीडियो, ऑडियो और मोबाइल नंबर उपलब्ध कराए हैं। सूचना कितनी सही है, इसको वैरिफिकेशन कराया जाएगा।’ पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गाजियाबाद पुलिस ने अपने बयान में 300-400 लोगों के धर्मांतरण का दावा नहीं किया था। सिर्फ कॉलर से मिली सूचना के बारे में बताया था।

गाजियाबाद पुलिस के बयान पर महाराष्ट्र के NCP विधायक जितेंद्र आव्हाड ने 8 जून को गाजियाबाद पुलिस को चुनौती दे दी। जितेंद्र आव्हाड ने ट्वीट करके कहा, ‘बिना किसी सुबूत के इस तरह की भड़काऊ खबरें फैलाना और समाज का माहौल खराब करना क्या सही है? महाराष्ट्र में माहौल बिगाड़ने की कोशिशें चल रही हैं।

महाराष्ट्र पुलिस को आगे आकर सही जानकारी बतानी चाहिए। 400 की तो बात छोड़ दीजिए, मुम्ब्रा में दो धर्मांतरण भी दिखाइये। गाजियाबाद के गैर जिम्मेदार अधिकारी, अगर उनके पास कोई दस्तावेज नहीं हैं तो उन्हें आकर मुम्ब्रा से माफी मांगनी चाहिए। मैं उप्र सरकार से अपील करता हूं कि वो इस्लामिक समुदाय के प्रति ऐसी टिप्पणी करने से परहेज करे।’

Share
Now