Join WhatsApp Group Join WhatsApp Group

जलती चिता को बुझा कर पुलिस ने जबरदस्ती उठाया शव ! पत्नी का आरोप पति को हत्या कर अंतिम संस्कार…….

मेरठ जेल चुंगी निवासी एक व्यक्ति की हत्या कर शव जलाने की सूरजकुंड श्मशान की सूचना पर मौके पर पहुंची। पुलिस ने जलती चिता को बुझाकर निकाला व्यक्ति का शव। पत्नी ने लगाए हैं हत्या के आरोप। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा पर्दाफाश।

हत्या के आरोप पर पुलिस ने श्मशान घाट पहुंचकर जलती चिता में से शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पत्नी ने ससुराल पक्ष के लोगों पर पति की हत्या का आरोप लगाया है, जबकि परिवार का कहना है कि युवक ने फांसी लगाकर जान दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है।

पत्नी से चल रहा था विवाद
मेडिकल थाना क्षेत्र के जेल चुंगी निवासी विवेक का पत्नी भावना से विवाद चल रहा है। इसके चलते ही पत्नी काफी समय से मायके में रह रही है। परिवार के लोगों ने बताया कि शनिवार को विवेक भावना को लेने गया था, लेकिन उसने आने से इंकार कर दिया। घर आने के बाद वह गुमसुम था। रात को अपने कमरे में उसने फांसी लगाकर जान दे दी। रविवार सुबह परिवार के लोगों को पता चला तो आनन-फानन में शव लेकर सूरजकुंड पहुंचे और अंतिम संस्कार करने लगे।

पत्नी ने दी हत्या की सूचना
इसी बीच पत्नी को भी पति की मौत की जानकारी मिल गई। उसने कंट्रोल रूम पर पति की हत्या का आरोप लगाते हुए सूचना दे दी। मेडिकल थाना पुलिस श्मशान घाट पहुंची और जलती चिता से सबको निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Share
Now