लखनऊ में दर्दनाक हादसा ! बैटरी फटने से मां बेटे समेत 03 की मौत ओवर चार्जिंग के कारण…….

बीबीडी इलाके के दयाराम का पुरवा में गुरुवार सुबह घर के अंदर चार्चिंग पर लगी ई-रिक्शा की दो बैटरी में फटने से तेज धमाका हुआ। हादसे में 25 वर्षीय रोली, आंगन में खेल रहा तीन साल बेटा कुंज, नौ वर्षीय भतीजी रिया, प्रिया और पति अंकित झुलस गए।

पांचों को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया। जहां, इलाज के दौरान रोली, कुंज और रिया की मौत हो गई। जबकि अंकित और प्रिया गंभीर हालत में भर्ती हैं। अंकित मूल रूप से बाराबंकी के गोसाइनपुरवा मोहम्मदपुर खाला के रहने वाले हैं।

यहां अयोध्या रोड पर बीबीडी इलाके में दयाराम का पुरवा में किराए के मकान परिवार के साथ रहते हैं। अंकित ई-रिक्शा चलाते हैं। गुरुवार सुबह अंकित ने ई-रिक्शा की दो बैटरी चार्चिंग पर लगा रखी थी। सुबह करीब छह बजे रोली झाड़ू लगा रही थी। बेटा कुंज और भतीजी रिया, प्रिया खेल रही थीं।

वहीं अंकित कुछ काम कर रहा था। इस बीच चार्चिंग पर लगीं दोनों बैटरी तेज धमाके के साथ फट गईं। बैटरियों का एसिड पड़ने से घर के पांचों लोग गंभीर रूप से झुलस गए। धमाका और चीख पुकार सुनकर आस पड़ोस के लोग दौड़े। लोग आनन फानन पांचों घायलों को ई-रिक्शे से निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां, इलाज के दौरान रोली, कुंज और रिया ने दम तोड़ दिया।

Share
Now