तेली महापंचायत प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को विकास बोर्ड के गठन हेतु दिया ज्ञापन…

जयपुर

राजस्थान में निवासित लगभग 18 से 20 लाख की जनसंख्या वाले अल्पसंख्यक वर्ग के तेली समाज के सर्वागीण विकास के लिए राजस्थान अल्पसंख्यक एकीकृत तेली विकास बोर्ड के गठन के विषयक आज एकीकृत तेली महापंचायत का एक प्रतिनिधि मंडल अशरफ अली खिलजी तथा अब्दुल लतीफ आरको एवं पूर्व भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी यू डी खान के नेतृत्व पूरे राजस्थान से आए प्रतिनिधि मंडल ने माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत से मुलाकात कर तेली विकास बोर्ड के गठन की मांग की ,

और इस और ध्यान अग्रसर किया कि,राज्य में निवासित अन्य पिछड़े वर्गों के योजना एंव चरणबद्ध विकास हेतु जिस प्रकार सामाजिक विकास बोर्डों का गठन किया जा रहा है,उसी प्रकार हमारे समाज के चरणबद्ध विकास हेतु राजस्थान अल्पसंख्यक एकीकृत तेली विकास बोर्ड का गठन कर अनुग्रहित करें। जिसको मुख्यमंत्री ने सहानुभतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया है।

Share
Now